Loading election data...

सरकारी हाट में बने शेड को अज्ञात लोगों ने जेसीबी से किया ध्वस्त

राजस्व कर्मचारी बैठा करते थे लेकिन धीरे-धीरे राज्स्व भवन जर्जर हो कर गिर गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:15 PM

शंभुगंज . शंभुगंज में वर्षों पूर्व सरकारी हाट परिसर में बने शेड को सोमवार की रात जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं शेड को ध्वस्त करने के बाद उससे निकले लोहे के रड और शेड के ऊपर का एलवेस्टर को भी गायब कर दिया गया. जब स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह हाट परिसर में शेड का मलवा बिखरा देखा तो लोग दंग रह गये. घटना की सूचना पर शंभुगंज सीओ जुगनू रानी, बीडीओ नीतीश घटना स्थल पर पहुंचे. जहां हाट परिसर में जेसीबी से सभी शेड को तोड़कर ध्वस्त करने की घटना को देखकर प्रशासन भी हैरान रह गये. वर्षों पूर्व तक इस हाट परिसर में एक राजस्व विभाग का कार्यलय भी चलता था जहां राजस्व कर्मचारी बैठा करते थे लेकिन धीरे-धीरे राज्स्व भवन जर्जर हो कर गिर गया. जानकारी के अनुसार शंभुगंज में सरकारी हाट पिछले पांच दशक से भी ज्यादा दिनों से था. रविवार व गुरुवार को यहां हाट बाजार लगता था. वर्तमान में शंभुगंज का हाट जिला परिषद के अधिनस्थ था. जिला परिषद द्वारा हाट का बंदोबस्त किया गया था और जिला परिषद को राजस्व भी मिलता हैं. इसी बीच सोमवार को किसी ने जेसीबी से ही हाट परिसर के सभी शेड को तोड़कर ध्वस्त कर दिया है. साथ ही शेड के पीलर से निकले लोहे का रड और एलवेस्टर को भी रातो रात गायब कर दिया. मजे की बात तो यह है कि जेसीबी से जिस शंभुगंज हाट के शेड को तोड़ा जा रहा था वह जगह शंभुगंज थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर है. बाबजुद इसके शेड तोड़ने की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं लगी. घटना के बाद दुकानदारों में गहरा आक्रोश है. वही जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि हाट के शेड तोड़ने की सूचना नहीं मिली है. छठ पर्व के बाद जांच पड़ताल कर आगे कि कार्रवाई की जायेगी. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि सीआई को भेजा गया है. जांच पड़ताल कर आगे कि कानूनी कार्रवाई कि जायेगी. वहीं अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले कि जानकारी मिलने पर शेड तोड़ने वालों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version