अज्ञात चोरों ने गोड़ा बाजार के एक दुकान का ताला तोड़कर की चोरी
अज्ञात चोरों ने गोड़ा बाजार के एक दुकान का ताला तोड़कर की चोरी
फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर प्रखंड एवं सदर थाना क्षेत्र के गोड़ा बाजार में अज्ञात चोरों ने गत सोमवार की रात एक मनिहारी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना पीड़ित दुकानदार दीपक शाह को दी गयी. सूचना मिलते ही पीड़ित दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सारा समान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. चोरों ने दुकान से करीब 50 रुपये की सामनों की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि बताया कि वह वर्षो से गोड़ा बाजार निवासी उमेश यादव के मकान में किराये पर दुकान चलाता है. गत सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर दुकानदार अपने रिश्तेदार के घर चले गये थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में पुलिस की गश्ती नही की जाती है. यहां चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी चोरों ने कई दुकानों में चोरी की घटना दे चुका है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन सदर थाना में दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है