अमरपुर. थाना क्षेत्र के खेमीचक शंकर चुड़ा मील के पीछे अवस्थित मोहल्ले से अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में सेंधमारी कर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर गृहस्वामी अनिल यादव की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि 2020 में उन्होंने अमरपुर खेमीचक मोहल्ले जमीन की खरीदगी कर मकान बनाकर रहते आ रहे हैं. विगत 19 मार्च को वह घर में ताला लगाकर अपना इलाज कराने दिल्ली अपने बच्चो के पास गयी थी. 14 अप्रैल को उनके रिश्तेदार रविशंकर यादव उर्फ पप्पु ने फोन के द्वारा सूचना दिया कि उनके मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर वह दिल्ली से अमरपुर आयी तो देखा कि मकान के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था और घर में रखा गोदरेज, ट्रंक का ताला टूटा पाया गया. घर का इधर-उधर बिखरा पड़ा था. पीड़िता ने बताया कि अज्ञात चोरों ने ट्रंक में रखा लगभग बीस किलो कांसे का बर्तन, गोदरेज में रखा 50 हजार नकदी समेत सोने की मंगलसुत्र, कान की बाली, चांदी की पायल व कपड़े, जमीन की कागजात आदि की चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले में जांच की जा रही है.
सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की चोरी
सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement