Loading election data...

सीएससी सर्विस सेंटर में अज्ञात चोरों ने चोरी को दिया अंजाम

घटना की जानकारी सीएससी सर्विस सेंटर के पिंटू कुमार को बुधवार की सुबह केंद्र खोलने के बाद मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:08 PM
an image

बौंसी

थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव चौक स्थित जदयू उपाध्यक्ष के पुत्र के कॉमन सर्विस सेंटर में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी सीएससी सर्विस सेंटर के पिंटू कुमार को बुधवार की सुबह केंद्र खोलने के बाद मिली. जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जाकर मामले की पड़ताल भी की गयी है. इस मामले में बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के बलथरिया गांव निवासी सीएससी संचालक ने बौंसी थाना में आवेदन देकर बताया है कि गोरगम्मा गांव के चौक पर कैलाशपति पासवान के मकान में वह सीएससी सेंटर चलाता है. बुधवार की सुबह जब वह सीएससी सेंटर खोलने आया तो उसने देखा कि मकान के ऊपर का एस्बेस्टस टूटा हुआ है. जब वह दुकान का शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया तो वहां रखा प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, इनवर्टर इत्यादि की चोरी कर ली गयी थी. जिसकी अनुमानित कीमत 30000 है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

पूर्व में भी सीएससी संचालक के साथ हुई थी लूटपाट

जदयू उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी उसके पुत्र के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट किया गया था. घटना 24 जनवरी 2022 को हुई थी. बताया जाता है उस घटना में नगद 20000 रुपये, 30 हजार रुपये का मोबाइल बैग, जरूरी कागजात सहित अन्य सामग्री लूट ली गयी थी. हालांकि इस मामले में गिरफ्तारी तो हुई लेकिन लूटी गई सामग्री बरामद नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version