गलत इंजरी रिपोर्ट बनाने के आरोप में डॉक्टर के विरुद्ध हंगामा

गलत इंजरी रिपोर्ट बनाने के आरोप में डॉक्टर के विरुद्ध हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:10 AM

बेलहर. थाना क्षेत्र के बहजोरा गांव के एक परिवार ने मारपीट मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को डॉक्टर के द्वारा गलत इंजरी रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल में कुछ देर तक धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कर रहे बहजोरा गांव के विक्रम पंडित, उसका पुत्र शिव शंकर पंडित, पत्नी पगली देवी, पुत्रवधू अर्चना देवी, ममता देवी, पुत्र जनार्दन पंडित के अलावा अन्य परिजन तथा कुछ दोस्त एवं ग्रामीण उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि डॉक्टर अबू सुफियान आजाद के द्वारा हम लोगों का जख्म प्रतिवेदन साधारण बनाकर दिया गया. जबकि विपक्षी के द्वारा हम लोगों को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. हंगामा की जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने उक्त व्यक्ति से बात कर हंगामा नहीं करने तथा 2 घंटा के बाद अस्पताल में पहुंच जाने के बाद मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. जिसपर हंगामा खत्म कर उक्त व्यक्ति अपने घर चले गये. वहीं दो घंटा बाद जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे तब सभी लोगों को बुलाया और डॉक्टर के सामने मामले की पूछताछ की गयी. जिसमें विक्रम पंडित ने जख्म प्रतिवेदन गंभीर बनाने के नाम पर 20 हजार रुपया मांगने का आरोप लगाया. हालांकि जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा विक्रम पंडित की रेफर होने के बाद बांका एवं भागलपुर से आये जख्म प्रतिवेदन के आधार पर गंभीर जख्मी ही थाना को समर्पित किया गया है. जानकारी के अभाव में राजनीतिक षडयंत्रों के तहत उक्त व्यक्ति के द्वारा डॉक्टर पर गलत आरोप लगाया गया, जो गैरकानूनी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नियमानुसार किसी भी व्यक्ति का जख्म प्रतिवेदन व्यक्ति को देने का नियम नहीं है. जख्म प्रतिवेदन अस्पताल के द्वारा थाना को समर्पित करने का प्रावधान है. युक्त व्यक्ति के द्वारा डॉक्टर से जख्म प्रतिवेदन मांगा जा रहा था. नहीं देने से आक्रोश में हंगामा करते हुए गलत आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version