पीबीएस कॉलेज में इंटर प्रायोगिक परीक्षा में पैसा वसूली करने के मामले में छात्रों का प्रदर्शन
पीबीएस कॉलेज में 12वीं प्रायोगिक परीक्षा के लिये अवैध रूप से राशि वसूलने का मामला सामने आया है.
बांका. पीबीएस कॉलेज में 12वीं प्रायोगिक परीक्षा के लिये अवैध रूप से राशि वसूलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर बुधवार को कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कॉलेज प्रशासन ने हंगामा बढ़ते देख पुलिस को फोन पर सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया. प्रायोगिक परीक्षा में अवैध राशि की वसूली मामले को लेकर कॉलेज छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत कॉलेज प्राचार्य से भी की है. छात्रों ने मनोविज्ञान विभाग के प्रो. सुरेश बिंद पर 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों से 300 से 500 रूपये की रिश्वत लेने आरोप लगाया है. जिससे कॉलेज की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. मामले में छात्रों ने प्राचार्य से जांच कराने की मांग की है. इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी छात्र नेता ने कॉलेज पहुंचकर इसका विरोध किया. जिसमें अभाविप के संयोजक मिथुन कुमार, कॉलेज अध्यक्ष शिवम कुमार, उपाध्यक्ष वंश मिश्रा, ऋषभ कुमार, नीतीश कुमार, अंकित कुमार सहित छात्र-छात्रा आरती कुमारी, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार, तरूण कुमार दास, संगीत कुमार मंडल, सुभाष कुमार, रतन कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने प्राचार्य को एक आवेदन देकर जांच कराते हुए पैसे लौटाने की मांग की है. छात्रों ने प्राचार्य को दिये आवेदन में पैसे नहीं लौटाये जाने पर और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.
पैसे लेने के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
कॉलेज छात्रों ने बुधवार को कॉलेज पहुंचकर मनोविज्ञान विभाग में कार्यरत एक कर्मी को पैसे लौटाने की बात कह रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मामले में छात्रों का आरोप है कि मनोविज्ञान विभाग के प्रो. सुरेश बिंद के इशारे पर कॉलेज में आये दिन छात्रों से अवैध वसूली की जाती है, जिसका विरोध छात्रों ने किया है. उधर मामले में मनोविज्ञान विभाग के प्रो. सुरेश बिंद ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि किसी तरह की कोई अवैध वसूली नहीं की गयी है.
प्रायोगिक परीक्षा में अंक देने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली मामले को लेकर छात्रों का आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि को पत्र दिया गया है. इस तरह की अवैध वसूली से कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है.अरविंद कुमार साह, प्राचार्य, पीबीएस कॉलेजB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है