Loading election data...

छात्राओं से बदसलूकी के बाद दो गांवों में बढ़ा तनाव, केस दर्ज, सुरक्षा के डर से छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा

Student Harassment: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौकरी गढ़ी में स्कूल जाने के दौरान साइकिल सवार दो छात्राओं से दो बाइक पर सवार चार मनचले के द्वारा बदसलूकी किये जाने के मामले में थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:21 PM

Student Harassment: थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौकरी गढ़ी में स्कूल जाने के दौरान साइकिल सवार दो छात्राओं से दो बाइक पर सवार चार मनचले के द्वारा बदसलूकी किये जाने के मामले में थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद से लाखा और पौकरी गांव के बीच तनाव का माहौल है. घटना के बाद छात्रा ने विद्यालय जाना ही छोड़ दिया है.

Student Harassment: स्कूल जाते समय मनचले करते थे बदसलूकी

विदित हो कि तीन दिन पूर्व ही शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की दो छात्रा अपनी साइकिल से पढ़ाई करने के लिए आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौकरी गढ़ी जा रही थी. जहां रास्ते में पौकरी गांव के दो बाइक पर सवार चार मनचलों ने छात्रा के साथ बदसलुकी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद छात्रा किसी तरह स्कूल पहुंची और घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन मिश्रा को दिया. जहां निरंजन मिश्रा ने चारों युवक की हरकत को स्कूल गेट के पास देखकर छात्रा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल में ताला बंद कर दिया. जिसके बाद दोनों छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दिया.

Student Harassment: दोनों पक्षों के बीच विवाद

घटना के बाद लाखा गांव के नीलेश कुमार ने थाना पहुंचकर पौकरी गांव के अजीत कुमार सिंह, रामु सिंह, दिलखुश सिंह, अक्षय कुमार के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद घमासान हो गया है. इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों गांव के बीच पंचायती भी हुई, लेकिन पंचायती में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू गया. जिसके कारण मामला का समझौता नहीं हो सका. दोनों गांव के बीच तनाव को देखते हुए लाखा गांव की छात्रा ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है.

Student Harassment: स्कूल प्रशाशन ने झाड़ा पल्ला

विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन मिश्रा ने बताया कि स्कूल प्रशासन को छात्रा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ स्कूल में है. बाहर कोई भी घटना होती है तो स्कूल प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ बदसलूकी और अभिभावकों के साथ मारपीट कर पैसा छीनने के मामले में चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Exit mobile version