कटोरिया. राज्य एमडीएम सहायक निदेशक रूपेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कटोरिया प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन, मध्य विद्यालय राधानगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमदाहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करझौसा, प्राथमिक विद्यालय दोखडी आदि का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मुख्य रूप से एमडीएम तैयार करने में रसोई गैस चूल्हा व सिलेंडर के उपयोग सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये. प्राय: सभी विद्यालयों में एमडीएम संचालन कार्य पर राज्य सहायक निदेशक ने संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान बांका मध्याह्न भोजन डीपीओ राजकुमार राजू, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार, शिक्षक संजीत कुमार, अकाउंटेंट अजय कुमार, राजेश सिंह, दिगंबर झा मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है