27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया व धोरैया प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका के बीच बर्तन वितरित

कटोरिया व धोरैया प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका के बीच बर्तन वितरित

फोटो 13 बांका 01-वितरण कार्य का निरीक्षण करते डीएम व अन्य बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत् अनुमोदित प्रोजेक्ट के तहत डीआरसीसी में कटोरिया प्रखंड के 209 एवं धोरैया प्रखंड के 24 आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं के बीच बर्तन आदि का विरतण किया गया. प्रत्येक केंद्र के लिए कूकर, टोपिया, कढ़ाही, जग, बाल्टी, छोलनी, डब्बू, दरी एवं 40 स्टील की थाली व 40 ग्लास उपलब्ध कराया गया. इस दौरान डीएम के द्वारा वितरण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं मौजूद सेविकाओं से बर्त्तन व अन्या सामग्री की गुणवत्ता व उपयोगिता के बारे में जानकारी ली गयी. सेविका ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एक साथ सभी आवश्यक सामग्री मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. अब केंद्र संचालन एवं बच्चों का पोषाहार बनाने एवं वितरण करने में काफी सहूलियत होगी. इसको लेकर सेविकाओं ने डीएम का आभार जताया. मौके पर डीडीसी अंजनी कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार, डीपीओ आइसीडीएस रेणू कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें