शताब्दी वर्षगांठ पर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा

शताब्दी वर्षगांठ पर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:16 PM

बांका. शहर के भयहरण स्थान रोड स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में गुरुवार को शताब्दी वर्षगांठ पर बैठक आनंदी यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित हुए और मौजूद कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के सौ साल का इतिहास पर प्रकाश डाला. साथ ही पार्टी में पांच हजार नया सदस्य बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जबकि राज्य सरकार के किसान एवं गरीब विरोधी नितियों के खिलाफ लोगों को एकजुट होने पर बल दिया गया. आगे उन्होंने 2025 के विधान सभा की तैयारी में जिले के सभी कार्यकर्ता को एकजुट होकर काम करने बात कही. मौके पर गौतम कुमार सिंह, मुनीलाल पासवान, संतसेवक राय, नौसाद आलम, ब्रजेश सिंह, जलधर राय, श्यामानंद सिंह, विकास कुमार सिंह, अशोक यादव, शंभु दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version