मंदार महोत्सव के मौके पर विभिन्न खेल का होगा आयोजन

मंदार महोत्सव के मौके पर कई तरह के खेल प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए सीएनडी खेल मैदान का पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:58 PM

बौंसी. मंदार महोत्सव के मौके पर कई तरह के खेल प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए सीएनडी खेल मैदान का पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया. उप विकास आयुक्त के निर्देशन में अपर समाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार, एसडीएम बांका, नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के द्वारा मैदान का निरीक्षण किया गया. मालूम हो कि 14 जनवरी से 17 जनवरी तक यहां पर वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, कबड्डी, कुश्ती खो-खो सहित अन्य खेल का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अभी से मैदान को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें मैदान का समतलीकरण, कुश्ती मैदान का निर्माण, साफ- सफाई इत्यादि करने के लिए नगर पंचायत के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version