वट सावित्री पूजा आज, सुहागिनों ने पूजन सामग्री की खरीदारी

वट सावित्री पूजा को लेकर बुधवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ जमी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 12:05 AM

बांका. वट सावित्री पूजा को लेकर बुधवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ जमी रही. इस दौरान सुहागिनों ने बांस के बने पंखे, रंग-बिरंगे कलश, डलिया, सिंगार प्रसाधन व मिट्टी के बर्तन के अलावा अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की. इसको लेकर शहर के शास्त्री चौक, डोकानिया मार्केट, गांधी चौक आदि जगहों पर खरीदारी की भीड़ लगी रही. खास यह भी कि इस दौरान शहर में रुक-रुककर जाम भी लगता रहा. हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है. सुहागीन आज उपवास रखकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुये अपने पति की लंबी उम्र की कामना करेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार जो विवाहिता इस व्रत को सच्चे मन से रखती है उसे पुण्य की प्राप्ति होती है.

वट सावित्री पूजा आज, सुहागिनों ने पूजन सामग्री की खरीदारी

बांका. वट सावित्री पूजा को लेकर बुधवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ जमी रही. इस दौरान सुहागिनों ने बांस के बने पंखे, रंग-बिरंगे कलश, डलिया, सिंगार प्रसाधन व मिट्टी के बर्तन के अलावा अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की. इसको लेकर शहर के शास्त्री चौक, डोकानिया मार्केट, गांधी चौक आदि जगहों पर खरीदारी की भीड़ लगी रही. खास यह भी कि इस दौरान शहर में रुक-रुककर जाम भी लगता रहा. हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है. सुहागीन आज उपवास रखकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुये अपने पति की लंबी उम्र की कामना करेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार जो विवाहिता इस व्रत को सच्चे मन से रखती है उसे पुण्य की प्राप्ति होती है.

वट सावित्री पूजन को लेकर बौंसी बाजार में दिन भर लगी रही भीड़

फोटो 5 बौंसी 4 a, b. हाट में खरीदारी करती सुहागन महिलाएंबौंसी. पति के दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना का पर्व बट सावित्री पूजन को लेकर बुधवार को नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भारी भीड़ देखी गयी. वट सावित्री व्रत पूजा करने वाले सुहागिन महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया. मालूम हो कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करती है. इसी को लेकर यह कठिन व्रत किया जाता है. जयेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह बट सावित्री व्रत पूजन इस बार आज मनाया जा रहा है. जानकारों की माने तो इस दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखेगी तथा विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगी. बाजार में अत्यधिक भीड़ की वजह से बौंसी बाजार का डैम रोड में बुधवार को दिनभर जाम रहा.

30 घंटों तक बिजली आपूर्ति रही ठप, अंधेरे में डूबा रहा कटोरिया व चांदन प्रखंड

-उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे लोग, मोमबत्ती के सहारे संभाली घरों के कामफोटो 5 बीएएन 106 एसडीपीओ कैंप कार्यालय का उड़ा चदरा

प्रतिनिधि, कटोरिया

मंगलवार की शाम आयी चक्रवाती आंधी-तूफान, मुसलाधार बारिश व हुई ओलावृष्टि के बाद से कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में तीस से अधिक घंटों तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. इस दौरान समूचा इलाका अंधेरे में डूबा रहा. लोगों ने मोमबत्ती जलाकर बड़ी मुशकिल से घरों के काम चलाए. उमस भरी गर्मी में गंभीर बिजली संकट के साथ-साथ उत्पन्न गंभीर पेयजल संकट से भी लोगों को जूझना पड़ा. क्षेत्र के सभी जलमीनार से वाटर सप्लाई तो बंद ही रही. बिजली के अभाव में लोगों के घरों में कुंआ या चापाकल से पानी टंकी तक भी नहीं चढ़ पाया. बुधवार को कई घरों के लोग स्नान भी नहीं कर पाये. मोबाइल चार्ज करने तक को लेकर तरसते रहे. शाम ढलने के बाद बाजार में जेनरेटर सप्लाई के उपरांत बड़ी मुश्किल से लोगों ने मोबाइल चार्ज किया. सभी घरों के इनवर्टर की बैट्री भी डिस्चार्ज रही. कटोरिया व राधानगर बाजार के कई घरों में लोगों ने भाड़ा पर जेनरेटर लेकर टंकी में मोटर से पानी भरा. साथ ही रोशनी व पंखे का इंतजाम भी किया. बिजली संकट के कारण उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना बेहाल रहा. हाथ पंखा झेल-झेल कर लोगों ने काम चलाए. कटोरिया के अलावा सुईया, चांदन, जयपुर व सिमुलतला का इलाका गंभीर बिजली संकट से जूझता रहा. चक्रवाती तूफान के बाद दर्जनों बिजली पोल व पेड़ गिरने के बाद से यह समसया यहां उत्पन्न हुई है. समाचार लिखे जाने तक कटोरिया में बिजली सेवा बहाल नहीं की जा सकी थी. कनीय अभियंता युवराज कुमार ने बताया कि देर रात्रि तक बिजली आपूर्ति शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version