सब्जी हाट को ठाकुरबाड़ी बगीचा में किया जायेगा शिफ्ट
सब्जी हाट को ठाकुरबाड़ी बगीचा में किया जायेगा शिफ्ट
10 जून से सड़क किनारे लगने वाली सब्जी हाट को ठाकुरबाड़ी बगीचा में किया जायेगा शिफ्ट
जल्द ही सड़क के दोनों किनारे से हटाया जायेगा अतिक्रमण
कल से बाजार में शुरु होगी माइकिंगफोटो- सड़क किनारे लगी दुकान.
प्रतिनिधि, बांका
शहर के जेल गेट, गांधी चौक, जमुआजोर पुल, शास्त्री चौक सहित सड़क किनारे अन्य जगहों पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को जल्द ही हटा दिया जायेगा. 10 जून को सब्जी हाट को ठाकुरबाड़ी की जमीन पर बगीचा में शिफ्ट कर दिया जायेगा. यह सब्जी हाट बांका हाट भवन के ठीक पीछे लगायी जायेगी. उच्च स्तरीय अधिकारी के निर्देश पर जल्द ही सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. संभवत: शुक्रवार या शनिवार से इसके लिए माइकिंग शुरु कर दी जायेगी. माइकिंग के जरिये बताया जायेगा कि जो भी सड़क किनारे सब्जी, फल सहित अन्य फुटकर आदि की दुकान लगाते हैं, वह ठाकुरबाड़ी के बगीचे में चले जायें. न्यास बोर्ड और प्रशासन की ओर से सब्जी और अन्य फुटकर विक्रेताओं के लिए यही जगह चिह्नित की गयी है. सरकारी फरमान के बावजूद जो भी दुकानदार अपनी दुकान नहीं हटायेंगे, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं प्रशासन की स्थानीय टीम अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान भी चलायेगी.
नागरिक सुविधाओं का रखा जायेगा ख्यालनयी सब्जी हाट यानी मंडी में सभी प्रकार की नागरिक सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. यहां शौचालय, पेयजल, बेहतर रोशनी के साथ-साथ सुरक्षा का भी बंदोबस्त किया जायेगा. अधिकारी सतत रूप से इसकी मॉनिटरिंग भी करेंगे. साथ ही इस स्थल को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जायेगा. दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहक भी यहां सुगमता से पहुंच पायेंगे. सड़क किनारे के लगने वाले फल व सब्जी सहित अन्य विक्रेताओं को चिह्नित किया गया है. नये जगह पर सब्जी हाट लगाने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है. मालूम हो कि सड़क किनारे सब्जी व फल की दुकानें सजने से रोजाना जाम की समस्या होती है. साथ ही ग्राहक प्रदूषित सब्जी खरीदने को विवश है. जिनसे अब मुक्ति मिल जायेगी.
कहते है एसडीएम जिला प्रशासन ने अगले 10 जून से सड़क किनारे सजने वाले सब्जी व फल सहित अन्य फुटकर दुकानों को ठाकुरबाड़ी परिसर के समीप आम बगीचा में शिफ्ट कर देगी. इसके लिए विभागीय निर्देश जारी किये गये है. दुकानदारों के लिए माइकिंग भी करायी जायेगी.अविनाश कुमार, एसडीएम, बांका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है