सीएनडी मैदान में जलजमाव से सब्जी विक्रेता को परेशानी
सीएनडी मैदान में जलजमाव से सब्जी विक्रेता को परेशानी
बौंसी : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बौंसी पुरानी हाट का जगह बदल दिया गया था, लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नये जगह पर हाट लगाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण सीएनडी खेल मैदान जलजमाव के साथ-साथ कीचड़मय हो गया है.
ऐसे में सब्जी विक्रेताओं व ग्राहकों को भी वहां जाने में परेशानी हो रही है. हाट में सब्जी बेचने आये कई किसानों ने बताया कि अब पुराना हाट परिसर साफ हो चुका है और संवेदक के द्वारा इसकी जगह भी बढ़ा दी गयी है. ऐसे में अगर पुराने हाट परिसर में हाट लगाया जाय तो किसी को परेशानी नहीं होगी.
नये हाट के चारों ओर गंदगी का अंबार है. इसकी साफ-सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. हाट के सब्जी मंडी के दुकानदार कहते हैं कि इस हाट में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. हल्की सी बारिश होने पर जलजमाव एक बड़ी समस्या बन जाती है. हाट सप्ताह के दो दिन बुधवार और शनिवार को लगता है.