लव-मैरेज से मुकरे शिक्षक को दुबारा भरनी पड़ी प्रेमिका की मांग में सिंदूर

शिक्षक को दुबारा भरनी पड़ी प्रेमिका की मांग में सिंदूर

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:22 PM

लव-मैरेज से मुकरे शिक्षक को दुबारा भरनी पड़ी प्रेमिका की मांग में सिंदूर

ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में तेतरिया शिव मंदिर में हुई शादी

फोटो 10 बीएएन 103 ससुर से आशीर्वाद लेती नवविवाहिता.

प्रतिनिधि, कटोरिया

लव-मैरेज के बाद बीपीएससी शिक्षक बने प्रेमी के मुकरने के बाद हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. फिर ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में तेतरिया शिव मंदिर में प्रेमी शिक्षक ने अपनी प्रेमिका की मांग में दुबारा सिंदूर भरा. फिर नवविवाहिता को उसके ससुर अपने साथ विदा कराकर घर ले गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव निवासी जल्धर दास के पुत्र मनोहर दास एवं रजौन थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी शिव कुमार दास की पुत्री निशा कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने करीब दो वर्ष पहले आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़िया बाबा शिव मंदिर में महादेव को साक्षी मानकर शादी भी कर ली थी. इधर प्रेमी मनोहर दास के बीपीएससी शिक्षक में चयन होने के बाद सुईया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलसारा में पदस्थापना हुई. प्रेमिका से छिपकर व दूरी बनाकर प्रेमी शिक्षक तेतरिया गांव में ही किराये के घर में रह रहा था. इधर खोजबीन करती प्रेमिका अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को तेतरिया पहुंची और प्रेमी शिक्षक को पकड़ लिया. देखते ही देखते जुटी भीड़ व ग्रामीणों ने प्रेमीयुगल को शिव मंदिर ले जाकर शादी करा दी. सूचना पर पहुंची सुईया थाना की पुलिस टीम ने प्रेमी युगल को थाना लाया. जहां प्रेमी शिक्षक व उसके पिता ने भी इस शादी को स्वीकार किया. प्रेमिका सह नवविवाहिता को सास व ससुर ने आशीर्वाद दिया. फिर उसे अपने साथ विदाकर गांव ले गये.

सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंतरिया में शुक्रवार को शादी के लिए प्रेमी के मुकरने पर उसे खोजती हुई पहुंची प्रेमिका ने जब उसे पकड़ा तो खूब ड्रामा हुआ. प्रेमी बांका थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव के जलधर दास का शिक्षक पुत्र मनोहर दास बताया गया है, जबकि लड़की रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौन गांव के शिव कुमार दास की पुत्री निशा कुमारी बताया गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें कुछ महीने पूर्व दोनों ने पहाड़नाथ शिव मंदिर में चोरी छुपे शादी कर ली. इधर युवक बीपीएससी शिक्षक बनकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलसारा में प्रतिनियुक्त हो गया. नौकरी के बाद से ही युवक प्रेमिका के साथ शादी से इंकार करने लगा. जिसको लेकर वो तेंतरिया में किराए पर छुपकर रहने लगा. शुक्रवार को प्रेमी के तेंतरिया में होने की सूचना पर प्रेमिका अपने परिजनों के साथ तेंतरिया पहुंची. जहां प्रेमिका सहित परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान खूब हंगामा हुआ और ग्रामीणों के सहयोग से लड़की के मांग में सिंदूर डलवाया गया. इधर घटना की सूचना पाकर सूईया पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों प्रेमी जोड़े को थाने ले आया. जहां दोनों के परिजन की शादी की बात पर सहमत होने पर परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version