बांका. शहर स्थित भाजपा नगर मंडल कार्यालय में सोमवार को पार्टी के मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल एवं विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश के मंत्री अनिल ठाकुर उपस्थित थे. सर्वसम्मति से पार्टी के नगर अध्यक्ष पद पर वार्ड पार्षद विकास चौरसिया एवं प्रभाषचंद्र मंडल को प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया. दोनों के नेतृत्व भी भरोसा जताया. पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी के प्राथमिकता व सक्रिय सदस्यता अभियान में उक्त दोनों अध्यक्ष ने अपनी महती भूमिका निभाई है. कहा, आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ कमिटी को एक बार फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. मंच का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने किया. पूर्व जिलाध्यक्ष अजय दास, विकास सिंह, महेश गुप्ता, उपेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, जिला महामंत्री हीरालाल मंडल, मनमोहन दास, उपाध्यक्ष मुकेश सिंहा, पंकज घोष, सुनिल चटर्जी, उज्ज्वल कुमार सिन्हा, राज प्रताप भारती, रेखा वर्मा, पुनीता सिंह, पूनम झा, हेमलता झा, शंकर चौधरी, संतोष पांडे, अतुल कुमार, संजय मरांडी, संजय झा, सत्यनारायण पंजियारा, राहुल गुप्ता, जनार्दन यादव, प्रदीप यादव, मनोहर यादव व गुड्डू दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है