जलजमाव से निजात के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

बांस व बल्ला लगाकर इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:54 PM
an image

अमरपुर. क्षेत्र के भरको हाट परिसर स्थित मोहल्ले में विगत दस दिनों से जलजमाव की समस्या से लोग परेशान है. मोहल्ले में जलजमाव से निजात के लिए शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने भरको के पास बांस व बल्ला लगाकर इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों और छोटी व बड़ी वााहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर ग्रामीण राजू दास, सुमन कुमार सुमन, बादल यादव, राजकुमार यादव, दुर्गेश कुमार, सुबोद दास, यशवंत सौरभ, रूपेश कुमार, रौशन कुमार आदि ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही के कारण विगत दस दिनों से भरको हाट परिसर स्थित मोहल्ले में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जलजमाव के कारण दर्जनों घरों में गंदा पानी प्रवेश कर रही है. पानी निकासी के लिए बनायी गयी नहर की जमीन को कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण जलजमाव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. मोहल्ले तक जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है. पीडब्लूडी विभाग से जब भी शिकायत की जाती है, तो विभाग के कर्मी वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. जाम की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया दिवाकर झा मौके पर पहुंच कर पीडब्लूडी विभाग व थाना को मामले से अवगत कराते हुये सूचना दिया. सूचना मिलते ही दारोगा विक्की कुमार व दयाकांत पासवान एवं डायल 112 नंबर की पुलिस नवीन कुमार जामस्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जामकर्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीण जल निकासी की समस्या का समाधान की मांग पर अड़े रहे. मुखिया की पहल पर जल निकासी के लिए जेसीबी जामस्थल पर मंगाया गया. लेकिन अतिक्रमणकारी पानी निकासी के लिए गड्ढा करने से रोकते हुए भरको गांव के दूसरी छोर पर अतिक्रमण की गयी डांड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग पर अड़ गये. मुखिया ने अविलंब अतिक्रमण की गयी डांढ़ को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कहीं और पुलिस के द्वारा जेसीबी से पानी निकासी के लिए अतिक्रमित डांढ़ की खुदाई कार्य शुरू करायी गयी. मुखिया व पुलिस के अश्वासन के बाद करीब दो घंटे के बाद जाम को हटाया गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version