ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा, सामान बरामद

ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा, सामान बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:05 AM

शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना पर लोगों ने चोरों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया, जिसमें चोर फंस गये. जानकारी के अनुसार शंभुगंज बाजार में लगातार चोरी की घटना हो रही थी. इस दौरान कभी दुकान का ताला तोड़कर चोरी तो कभी वाहनों से डीजल तो कभी वाहनों का महंगा पार्ट्स व सामग्री चोरी हो रहा था. जहां लगातार चोरी की घटना होते देख चोरों को पकड़ने के लिए वाहन मालिक विभाकर कुमार सिंह उर्फ फंटुस सिंह ने अपने ट्रैक्टर में अपने घर में रखी खराब बैटरी लगा दी. इसके बाद उस बैटरी को भी चोरों ने चोरी कर लिया और बाजार के ही मो. असलम के कबाड़ी खाना में जाकर बिक्री कर दिया. जब बैटरी चोरी होने पर ट्रैक्टर मालिक विभाकर कुमार सिंह ने तीन दिन बाद जब मो. असलम के कबाड़ी खाना में जांच करने पहुंचा जो देखा कि चोरी की बैटरी वहां पड़ा हुआ है. जिसके बाद इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से किया. जब पुलिस ने कबाड़ी खाना संचालक को बैट्री के साथ उठाकर थाना लाया और कबाड़ी खाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. कबाड़ी संचालक ने बैटरी बिक्री करने में करसोप गांव के पांडव कुमार सहित दो लोगों का नाम स्वीकार किया है. जिसके बाद पीड़ित ट्रैक्टर मालिक विभाकर कुमार सिंह उर्फ फंटुस सिंह ने पांडव कुमार सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि चोर को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version