कट्टा के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

कट्टा के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:09 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुल्हरिया चौंक के समीप कट्टा, दो जिंदा कारतुस व कार के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक भागलपुर जिला के कजरैली गांव निवासी श्याम साह का पुत्र बासुकी साह है. युवक के खिलाफ अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव निवासी राजीव कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 12 जनवरी की रात करीब दस बजे वह अपने दोस्तों के साथ भागलपुर जाने के लिए कुल्हरिया चौंक पर खड़ा था. तभी कजरैली गांव निवासी बासुकी साह अपने सफेद रंग की कार से आया और चौंक पर वाहन खड़ी कर उन्हें गाली -गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर बासुकी साह ने कार में र कट्टा निकालकर उसपर तान दिया. इसी दौरान कुछ ग्रामीण आ गये और अपनी सुझबुझ से युवक को घेरकर पकड़ लिया तथा घटना की सूचना थाना में दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से युवक को हिरासत में लेते हुए कार जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि युवक के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version