धान चोर को ग्रामीणों ने पुलिस को किया सुपुर्द, थाना से हुआ फरार
धान चोर को ग्रामीणों ने पुलिस को किया सुपुर्द, थाना से हुआ फरार
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कुर्मा गांव में जिस युवक को धान चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था. उस पर मुंगेर जिले के संग्रामपुर और शंभुगंज थाना में अलग-अलग मामला दर्ज था. थाना लाने के बाद उक्त युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र में लगातार धान चोरी की घटना हो रही थी. जिसको लेकर पुलिस भी सजग था. किसान भी अपने खलिहान पर तैयारी की गयी धान की पहरेदारी कर रहे थे. इसी दौरान कुर्मा गांव में किसान मृगेंद्र सिंह अपने खलिहान पर छुपकर धान की पहरेदारी कर रहे थे. जहां बाइक से आये दो चोर ने धान की बोरी जैसे ही चोरी करने लगा एक चोर को मृगेंद्र सिंह ने खदेड़कर पकड़ लिया. जबकि दूसरा चोर बाइक लेकर भागने में सफल हो गये. पकड़े गये चोर गढ़ी मोहनपुर गांव के रवि भूषण उर्फ रवि कुमार पिता जवाहर सिंह था. पुलिस कस्टडी से भागने के बाद थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने इस घटना के जिम्मेदार पुलिस कर्मी को जमकर डांट फटकार लगायी. गौरतलब हो कि 4 मार्च 2024 को भी गढ़ी मोहनपुर गांव में बदुआ नदी का तटबंध से बालू का अवैध खनन की सूचना पर जब मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रूबिकांत कश्यप ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करने के लिए घटनास्थल पर गये थे तो पुलिस के साथ मारपीट करते हुए पत्थर बाजी किया था. इस मामले में संग्रामपुर थाना में भी रवि पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जबकि इसके पूर्व उक्त युवक पर शंभुगंज थाना में कांड संख्या 270/ 2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है