योगदान करने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रवेश से रोका, विद्यालय में की तालाबंदी

शराब के आरोप में उक्त शिक्षक निलंबित किये गये थे

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:25 PM

– उर्दू प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा का है मामला धोरैया. प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा में ग्रामीणों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने आये शिक्षक जयप्रकाश दास को विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया. ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी करते हुए विरोध जताया. ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने शराबी शिक्षक नहीं चाहिए कहते हुए नारेबाजी भी की. ग्रामीण इरफान आलम, इम्तियाज आलम, युनुस अंसारी, निसार अंसारी, युसूफ अंसारी, सगीर अंसारी, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद नजीम, नूर आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उक्त शिक्षक विद्यालय में शराब पीकर आते थे. शराब के आरोप में यह जेल भी जा चुके हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने गत 28 दिसंबर को विभागीय पदाधिकारी समेत जिलाधिकारी बांका को भी आवेदन प्रेषित कर उक्त शिक्षक के विद्यालय में योगदान देने पर आपत्ति जताई थी. ग्रामीणों ने कहा कि शराब के आरोप में उक्त शिक्षक निलंबित किये गये थे. जिन्हें प्राथमिक विद्यालय ऐठा में प्रतिनियुक्त किया गया था, पुनः उनके विद्यालय में योगदान देने से शैक्षणिक माहौल बिगड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि यह बात-बात पर ग्रामीणों को एससी-एसटी केस करने की भी धमकी देते हैं. विद्यालय में तालाबंदी की सूचना मिलने पर बीईओ आमोद कुमार के निर्देश पर बीपीएम गौतम कुमार तथा धर्मेंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराया. सूचना पर धोरैया थाना की डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची. बीइओ ने बताया कि पूर्व में उक्त शिक्षक को निलंबित किया गया था. निलंबन समाप्ति के पश्चात नियोजन इकाई द्वारा सहायक शिक्षक जयप्रकाश दास को विभागीय प्रक्रियाधीन रखते हुए प्राथमिक विद्यालय ऐठा में प्रतिनियुक्त किया गया था. वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा में योगदान करने गये थे परंतु ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए विद्यालय में ताला लगा दिया. काफी समझाने बुझाने पर ग्रामीण माने. करीब 12 बजे विद्यालय का ताला खुलवाया गया. तत्काल जयप्रकाश दास को प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा में योगदान करा कर पुनः प्राथमिक विद्यालय ऐठा में प्रतिनियोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version