फोटो 6 बांका 04-कार्यस्थल पर मौजूद समिति के अध्यक्ष. फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुल्लीडुमर बांध से जाबा बहियार होते हुए साबा लाख बाबा स्थान तक की सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ किया गया. लेकिन मरम्मत के नाम पर यहां खानापूर्ति हो रही है. क्षेत्र के दुधघटिया वन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बादल कुमार अन्य ग्रामीणों के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कार्य को देख काफी नाराजगी जतायी. मामले की सूचना अन्य वन समिति के अध्यक्ष व ग्रामीणों को दिया गया. अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बादल कुमार, गणेश मूर्मू, अनंत साह, अशोक दास, हरेंद्र यादव, शंकर मंडल, फंटूस कुमार राय आदि ने बताया कि यह वन क्षेत्र का सड़क से दर्जनों गांवों के हजारों लोग आवाजाही करते है. इस मार्ग होकर फुल्लीडुमर बाजार, अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, उच्च विद्यालय आदि आना-जाना लगा रहता है. क्षेत्र का यह मार्ग महत्वपूर्ण मार्ग है. सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करते हुए अगर राशि लूट की गयी तो इसका खामियाजा वन विभाग को भुगतना पड़ सकता है. इसी तरह फुल्लीडुमर माता थाना से ढोढरी गांव तक वन क्षेत्र के मार्ग को मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने की बात ग्रामीणों द्वारा बताया गया. इस मौके पर फुल्लीडुमर, दुधघटिया, उर्दवारी, धाबा, मयुर नाचन, मुरलीधरन, जाबा वहियार, चौडांड, जतकुटिया, भुडकुडिया, मुरलीधरन, सलैया आदि गांव के लोगों ने इस घटिया सड़क मरम्मत कार्य का विरोध किया है. कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होता है तो इसकी शिकायत सांसद, विधायक से लेकर मंत्री तक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है