शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के गुलनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 कुशाहा गांव में लगभग एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण निखिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, शोभा देवी, करिश्मा देवी, प्रेमा देवी, प्रभा देवी, मृत्युंजय सिंह सहित दर्जनों से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य रानी देवी की मनमानी के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण हम लोग दुसरे जगहों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते है और कोई भी दुसरे काम में पानी का प्रयोग करते हैं. पेयजल आपूर्ति नहीं होने से हम सभी ग्रामीण परेशान हैं. वार्ड सदस्य से कई बार पेयजल आपूर्ति करने को कहा गया, लेकिन वे कुछ सुनती नहीं है. इस संबंध में वार्ड सदस्य रानी देवी ने बताया कि लगभग एक वर्ष से ज्यादा दिनों से पंप आपरेटर को मानदेय नहीं मिला है और ना ही जलमीनार के मेनटेन के लिए पीएचइडी विभाग से या प्रखंड से एक भी पैसा दिया गया है. पंप आपरेटर पंप चलाना नहीं चाहता है. वार्ड सदस्य ने बताया कि सरकार का एक पत्र है कि सभी लाभुकों से प्रत्येक माह 30-30 रुपए लेकर उसी पैसे से पंप आपरेटर को मानदेय देना एवं जलमिनार का मेंटेनेंस करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन आज तक एक भी लाभुकों द्वारा पैसा नहीं दिया गया है. पैसा मांगने पर लाभुक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है