23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

संवेदक पर कार्य करने में लगाया मनमानी का आरोप

संवेदक पर कार्य करने में लगाया मनमानी का आरोप अमरपुर. प्रखंड के बेला शिव मंदिर से वनवर्षा गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्माण किये जा रहे पक्की सड़क निर्माण कार्य का रविवार को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए संवेदक पर घटिया सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाया है. ग्रामीण प्रमोद पंजियारा, विरेन्द्र कुमार, सुबीत राणा, अमरजीत शर्मा, धनंजय राणा, जागीर साह, देवेन्द्र राणा, नीतेश कुमार, करण कुमार आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में हाफ इंच से भी कम गिट्टी डाला गया है, जो सड़क बनते ही सड़कों से चट्टाने उखड़ने लगी, जिसे आनन -फानन में भर दिया गया. 27 जगहों पर पाईप लगानी थी, जिससे कि किसानों के खेतों तक पाईप से होकर पटवन के लिए पानी पहुंच सके. लेकिन संवेदक ने मनमानी करते हुए मात्र पांच जगहों पर ऐमीग्रेशन पाईप लगायी है. जिससे आने वाले समय में किसानों के समक्ष पटवन की समस्या विकराल रूप ले सकती है. सड़क पर बने जर्जर हो चुकी पुराने पुल की मरम्मत किये बगैर पुल के उपर सड़क निर्माण कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि 03.35 किमी सड़क निर्माण केे लिए 352.43 लाख रूपया आवंटन राशि दिया गया है, ताकि मजबुत व टिकाऊ सड़क का निर्माण किया जा सके. ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे विरोध की सूचना मिलने पर शाम ढलने के बाद संवेदक के कर्मियों व विभाग के जेई द्वारा कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अनियमितता को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की जायेगा. उधर सड़क निर्माण एजेंसी के एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा घटिया सड़क निर्माण होने की सूचना मिली है. कार्यस्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें