12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुटुडीह महादलित टोला में खराब ट्रांसफाॅर्मर से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बुटुडीह महादलित टोला में खराब ट्रांसफाॅर्मर से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के बुटुडीह गांव के महादलित टोला का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो जाने के कारण परेशान ग्रामीणों ने रविवार को ट्रांसफाॅर्मर के समीप जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षोंं पूर्व लगे 16केवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब पड़ा हुआ है. हालांकि बगल के तेलियाडीह से उस टोले में आपूर्ति दी गयी है. जिससे हमेशा लो-वोल्टेज व बिजली की आंखमिचौनी की समस्या जारी रहती है. पंचायत के मुखिया सह संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलाकांत यादव ने बताया कि इस समस्या की जानकारी विभाग को दी गयी है. लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं किया गया है. स्थानीय उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से महादलित टोला में उच्च क्षमता का नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाने की मांग की है. मांग करने वालों में पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य धनी देवी, ग्रामीण सुरेश तांती, जागेश्वर तांती, श्रवण तांती, महेंद्र तांती, कृष्णदेव यादव, लालमणि देवी, अंजना देवी, माला देवी, दुलारी देवी, सीमा देवी, संतोष कुमार, सोनी देवी, भगवती देवी, भुटकी देवी, अशोक तांती आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें