12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत कार्य में अनियमितता पर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क मरम्मत कार्य में अनियमितता पर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रेमनगर-गौरीपुर सड़क मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप दर्वेपट्टी के ग्रामीणों ने की कार्य की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई की मांग कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत दर्वेपट्टी गांव के समीप शनिवार को सड़क मरम्मत कार्य में अनियमतता पर भड़के ग्रामीणों जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन से कार्य की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का पक्ष है कि ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल-टू से प्रेमनगर-गौरीपुर सड़क मार्ग में मरम्मत का कार्य चल रहा है. कार्यस्थल पर संवेदक द्वारा किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया गया है. मरम्मत कार्य में किए जा रहे कालीकरण में अलकतरा व गिट्टी की मोटाई एक ईंच से भी कम है. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना होगा. निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस मौके पर जदयू नेता हरिहर तांती, अजय कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कामेश्वर मांझी, ग्रामीण विभिषण कुमार दर्वे, अरूण तांती, कारू राय, रमेश तांती, दीपक कुमार, सागर, विनय, विक्रम, रोहित, कुंदन, गौतम, विनोद तांती, रंजत तांती आदि मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान संवेदक के मुंशी व ग्रामीणों के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें