नरौन में सुधांशु हत्याकांड के बाद आरोपित परिवारों का ग्रामीणों ने किया समाजिक बहिष्कार
आरोपित परिवारों का ग्रामीणों ने किया समाजिक बहिष्कार
By Prabhat Khabar News Desk |
August 23, 2024 11:30 PM
फोटो 23 शंभुगंज 3. आरोपित के घर की गयी तोड़-फोड़.
प्रतिनिधि, शंभुगंज
थाना क्षेत्र के नरौन गांव में सुधांशु हत्याकांड के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. घटना के दिन ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर व ससुराल में घुसकर तोड़-फोड़ की थी. उसके बाद फिर समाज के लोगों ने नया फैसला लेते हुए मुख्य आरोपित और उसके ससुराल के सदस्यों का सामाजिक बहिष्कार करते हुए हुक्का पानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया. जानकारी हो कि नरौन गांव में दो दिन पूर्व ही बकरी द्वारा फसल खा लेने की शिकायत करने गये सुधांशु को गांव में घर जमाई बनकर रह रहे मनोज सिंह ने सीने में गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद शोर पर दौड़े ग्रामीणों ने मनोज सिंह को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन मनोज सिंह बहियार की तरफ भाग गया. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी ने मनोज सिंह के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मनोज सिंह और उसका ससुर अशोक सिंह अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा हैं. ग्रामीणों के उग्र आक्रोश को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी लगातार नरौन गांव पहुंचकर नजर रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है