कापरीचक गांव तीन माह से पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण

प्रखंड क्षेत्र के कोलबुजुर्ग पंचायत अंतर्गत कापरीचक गांव में पेयजल समस्या से लोग परेशान है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:30 PM

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कोलबुजुर्ग पंचायत अंतर्गत कापरीचक गांव में पेयजल समस्या से लोग परेशान है. गांव के वार्ड संख्या 16 में नल-जल योजना के टंकी तीन माह पूर्व आंधी में उड़ गये है. जबकि जलमीनार में लगे समरसेल मोटर भी चोरी हो गयी है. ग्रामीण मनोज कापरी, राजकुमार, वाल्मीकि कापरी, अनील कापरी, चंद्रीका कापरी, रुपेश मंडल, नारद कापरी, खगेश कापरी, राजेश कापरी,सहिन्द्र कापरी, मनीष कुमार आदि ने बताया कि गांव में विगत तीन माह से पेयजल संकट बना हुआ है. गांव में दो नल-जल योजना का जलमीनार है. तीन माह पूर्व आंधी में टंकी उड़ गया व मोटर की चोरी हो गयी है. मामले का लिखित आवेदन बीपीआरओ व पीएचइडी विभाग को दिया गया. परंतु अब तक किसी के द्वारा इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया है. ग्रामीण गांव के पास बहियार स्थित बोरिंग से पीने का पानी लाना होता है. ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर नल-जल ठीक नही कराया गया तो जिला मुख्यालय गेट पर धरना दिया जायेगा. मामले में विभाग के जेई से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनके द्वारा फोन रिसिव नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version