शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कुंथा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार की देर शाम हिंसक झड़प हो गयी, इस दौरान गोलीबारी भी हुई. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया. जिससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार कुंथा गांव में अरविंद यादव और रामबरन यादव के बीच रास्ते की जमीन को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर बाजी और रोडेबाजी हुई. इस दौरान चार राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंची और एक पक्ष के अरविंद यादव पिता स्व. जुहरी यादव और दूसरे पक्ष के रामबरन यादव पिता ज्योतिष यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गोलीबारी को लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिला है. दोनों पक्षों से हिरासत में लिये गये अरविंद यादव और रामबरन यादव से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है