19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान पुत्र प्रो. विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विवि के नये वीसी, क्षेत्र में खुशी का माहौल

किसान पुत्र प्रो. विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विवि के नये वीसी, क्षेत्र में खुशी का माहौल

बांका/रजौन. जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के पड़घड़ी गांव निवासी इंजीनियर प्रो. विवेकानंद सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय के नये कुलपति बनाये गये हैं. इसकी अधिसूचना महामहिम राज्यपाल के कार्यालय से जारी की गयी है. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. मालूम हो कि श्री सिंह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना के डीन अकादमिक पद पर कार्यरत थे. इसके पूर्व में 1996 से 2005 तक राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (एनआइएच) रुढ़की में साइंटिस्ट पद पर रहे. दूसरा योगदान 2006 से 9 जनवरी 2025 तक एनआइटी पटना में पहले एसोसिएट प्रोफेसर एवं बाद में 11 वर्षों तक प्रोफेसर व डीन एनआरसी, एचओडी, चयेमरमैन, होस्टल मैनेजमेंट सहित अन्य पदों पर कार्यरत रहे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी रजौन में हुई है. इसी स्कूल से 1977 में मैट्रिक एवं 1979 में इवनिंग कॉलेज भागलपुर से आइएससी की परीक्षा पास की. इसके बाद इंजिनियरिंग में सफलता मिलने के बाद बीटेक (बीआइटी सिंदरी) एवं एमटेक व पीएचइडी की डिग्री आइआइटी कानपुर से हासिल की. इनके पिता स्व. भूवनेश्वर प्रसाद सिंह एक किसान एवं माता स्व. सत्यभामा देवी कुशल गृहणी थी. तीन भाइयों में ये दूसरे स्थान पर है. बड़े भाई जनार्दन प्रसाद सिंह व्यवसायी है, जबकि छोटा भाई मनोज सिंह जदयू के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि है.

-रजौन से पहले भी बन चुके हैं दो और कुलपति

प्रो. विवेकानंद सिंह के पूर्व रजौन प्रखंड के दो और कुलपति पद पर सुशोभित हो चुके हैं. इसके पूर्व प्रखंड के मोरामा ग्राम निवासी डॉ आरएस मंडल रांची विश्वविद्यालय एवं मोरामा गांव के ही मनोज कुमार सिंह अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा गुजरात के कुलपति रह चुके हैं. उधर इंजीनियर प्रो. विवेकानंद सिंह के पूर्णिया विवि के कुलपति बनने के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच खुशी का माहौल देखा गया. उनके पैतृक घर पर बधाई देने का सिलसिला जारी है. बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मनीष कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह, प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, प्रो. जयकुमार राणा, डॉ. प्रताप नारायण सिंह, अंजनी चौधरी, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश के सचिव संदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव, राजद नेता दिवाकर यादव, अनिल कुमार राव, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर आदि का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें