बेरोजगारी की गुलामी से आजादी के लिए महागठबंधन प्रत्याशी को दें वोट : तेजस्वी

बेरोजगारी की गुलामी से आजादी के लिए महागठबंधन प्रत्याशी को दें वोट : तेजस्वी

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:52 PM

भैरोगंज हाइस्कूल के मैदान पर तेजस्वी ने जयप्रकाश के लिए मांगे वोट कटोरिया. यदि आप चाहते हैं कि एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिले और आगामी 15 अगस्त को बेरोजगारी की गुलामी की जंजीर से आजादी के लिए झंडा फहराये जाए, तो इंडिया गठबंधन यानि महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देकर संसद भवन भेजने का कार्य करें. यह चुनाव जन-बल बनाम धन-बल के लिए हो रहा है. ‘चुप-चाप, लालटेन छाप’ के नारे को सफल बनाएं. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भैरोगंज हाइस्कूल के मैदान पर बांका से महागठबंधन प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. अपने 17 महीने के कार्यकाल में ही 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का इतिहास रच दिया. उन्होंने पीएम पर बरसते हुए कहा कि वर्ष 2014 में, वर्ष 2019 में और वर्ष 2024 के चुनाव में अलग-अलग बातें कही, जो कभी भी पूरा होने वाला नहीं है. जनता एक बार, दो बार ठगी जा सकती है, तीसरी बार या बार-बार बेवकूफ नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के हाथ में लालटेन थमाया है, इसी चिंह पर अपना कीमती वोट देकर इन्हें विजयी बनाने का कार्य करें. इन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विकास की गंगा बहायी है. जनता मालिक हैं, तय करें कि बांका से कैसा सांसद होना चाहिए. तेजस्वी ने निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी के वायरल बयान की भी मंच से काफी आलोचना की. सभा को मुकेश सहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में युवा बेरोजगार घूम रहे हैँ किसान आत्मत्या को मजबूर हैं. दो करोड़ युवाओं को नौकरी, पंद्रह-पंद्रह लाख एकाउंट में भेजने, विदेश से काला धन लाने जैसे झूठा वादा व गुमराह करने वाली सरकार को बदलना जरूरी है. यह गरीबों, पिछड़ों व आदिवासी की सरकार नहीं, बल्कि अंबानी व अडानी की सरकार है. सभी को अब्दुल बारी सिद्धिकी आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन विजय प्रकाश ने किया. इस मौके पर प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव, संजय यादव, स्वीटी सीमा हैंब्रम, रामदेव यादव, सरिता प्रकाश, सेफाली राय, प्रो सुरेश प्रसाद यादव, तुलसी रजक, अशोक यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, कैलाश यादव, गुलाम सरवर, प्रमोद यादव, मनोज या दव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version