लोकसभा चुनाव : मतदान आज, 18 लाख मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों के भाग
लोकसभा चुनाव : मतदान आज, 18 लाख मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों के भाग
पीसीसीपी दल ईवीएम लेकर रवाना हुए. पीठासीन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ मतदान कर्मी रवाना हुए. पीबीएस कॉलेज से बांका, अमरपुर, कटोरिया और बेलहर की पोलिंग पार्टी हुई रवाना, जबकि धोरैया विधानसभा की पोलिंग पार्टी केंद्रीय विद्यालय से भरी रवानगी नक्सल प्रभावित 363 मतदान केंद्रों पर सात से छह बजे तक होगी वोटिंग बांका.द्वितीय चरण के अंतर्गत बांका लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को बांका जिला के 1551 बूथ सहित 1903 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. मतदान निर्धारित समय सात बजे प्रारंभ होकर शाम छह बजे समाप्त हो जायेगा. बांका लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 18 लाख 49 हजार 121 है, जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 75 हजार 160, महिला मतदाता 8 लाख 73 हजार 996 व थर्ड जेंडर 18 है. इसके अतिरिक्त सर्विस वोटर 3401 है. ये सभी मिलकर मैदान में खड़े सभी 10 प्रत्याशियों के भाग्य अपने मत से लिखेंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित विधानसभा कटोरिया व बेलहर के चिह्नित 363 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होंगे. जबकि, इन विधानसभाओं के शेष 248 मतदान केंद्रों पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान कराया जायेगा. मतदान को लेकर सभी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार बीते मंगलवार शाम पांच बजे तक ही बंद हो गया है. चुनावी शोर थमने के साथ ही मतदान का वक्त करीब आ गया है. लोकसभा चुनाव में इस बार बांका जिला अंतर्गत 1551 बूथ बनाये गये हैं. 793 बूथो पर वेबकास्टिंग होगी. मतदान दलों की संख्या 1551 है. इवीएम और वीवीपैट की भी संख्या यही रहेगी. 232 माइक्रो ऑब्जर्वर की टीम तैनात है. 20 प्रतिशत रिजर्व में भी रखा गया है. कुल सेक्टर 164, सुपर जोनल दंडाधिकारी 5, स्पेशल जोनल दंडाधिकारी 22, एसएसटी 15 और एफएसटी 16 कार्यरत है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी पहुंच गयी बूथ पर मतदान के लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी एक दिन पूर्व यानी बुधवार को ही पहुंच गयी है. पीबीएस कॉलेज से बांका, अमरपुर, कटोरिया और बेलहर की पोलिंग पार्टी रवाना हुई. जबकि धोरैया विधानसभा की पोलिंग पार्टी केंद्रीय विद्यालय से रवाना हुई. पोलिंग पार्टी में प्रमुख रूप से पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू व पी थ्री के साथ पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे. पोलिंग पार्टी ने पीबीएस कॉलेज से ही ईवीएम व जरुरी सामग्री प्राप्त किया. साथ ही अपने-अपने आवंटित वाहन से बूथ की ओर चल दिये. जानकारी के मुताबिक इवीएम में वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट प्रमुख रूप से शामिल है. सभी इवीएम के साथ पीसीसीपी दल के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की रहेगी तैनाती, सभी सीमा सील शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी सीमा सील कर दी गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर 12 नाका एवं अंर्राज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. यहां से वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वरीय अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों, एसएसबी व पुलिस बल तैनाती की गयी है. जानकारी के मुताबिक लोस चुनाव के लिए 50 कंपनी अर्द्धसैनिक बल यहां पहुंची है. सभी मतदान केंद्रों पर यह मुश्तैद रहेंगे. इसके अलावा करीब 1000 पुलिस बल अन्य जिला से भी मंगाया गया है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय के वाहन परिचालन के लिए रुट भी डायवर्ट किया गया है. पहाड़ी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष ध्यान रखा गया है. जमुई व मुंगेर सीमा एवं नक्सली क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल पेट्रोलिंग में रहेगी. इस क्षेत्र के सीमाओं पर पैनी नजर रहेगी. बांका जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य तीनों अनुमंडल पुलिस मुखयालय में क्विक रिस्पांस टीम कार्यरत रहेगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी बूथ पर अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. मतदाता से अपील है कि वह निडर होकर मतदान करें. गांधी चौक से पीबीएस कॉलेज का रास्ता आज से पूरी तरह बंद एसपी ने कहा कि 25 और 26 को गांधी चौक से पीबीएस कॉलेज का मार्ग पूर्णरूपेण बंद रहेगा. गुरुवार से ही इस संबंध में सख्ती का पालन किया जायेगा. 25 अप्रैल को ईवीएम का डिस्पैच किया जायेगा. साथ ही 26 को मतदान के बाद ईवीएम जमा लिया जायेगा. यह मार्ग दो दिन तक काफी संवेदनशील रहेगा. कुल मतदाताओं की संख्या कुल मतदाता- 1849121 पुरुष मतदाता-975107 महिला मतदाता-873996 थर्ड जेंडर-18 सर्विस वोटर-3401 विधानसभा वार मतदाता की संख्या विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदाता अमरपुर- 163231 142661 305892 धोरैया- 166483 149055 315538 बांका- 142743 128064 270807 कटाेरिया 146616 131553 278169 बेलहर 173936 155442 329378 सुल्तानगंज 182098 167221 349319 समस्या व शिकायत के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क किसी भी प्रकार के समस्या व शिकायत के लिए आमलोग जिला नियंत्रण कक्ष के जारी दुरभाष नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते है. यह नियंत्रण कक्ष जिला समाहरणालय सभागार में कार्यरत है. जहां विधानसभावार अलग-अलग दुरभाष नंबर जारी किये गये है. विधानसभा दुरभाष नंबर 159-अमरपुर 06424-223402 160-धोरैया 06424-223404 161-बांका 06424-223403 162-कटोरिया 06424-223401 163-बेलहर 06424-223407
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है