कंट्रोल यूनिट के साथ चयनित बूथों के वीवीपैट पर्ची की भी होगी गिनती: डीएम
चयनित बूथों के वीवीपैट पर्ची की भी होगी गिनती: डीएम
By Prabhat Khabar News Desk |
May 28, 2024 11:12 PM
अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में होगी पोस्टल बैलेट की गणना
आरएमके इंटर स्कूल में मतगणना कर्मियों को दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने भी मतगणना कर्मियों को किया संबोधित
फोटो- मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करते डीएम व अन्य
प्रतिनिधि, बांका
चार जून को लोकसभा चुनाव का मतगणना पीबीएस काॅलेज में निर्धारित है. इसे लेकर आरएमके इंटर स्कूल में मतगणना कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग ने पहली पाली में मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षित किया. जबकि, दूसरी पाली में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार ने मतगणना सहायक व पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में मतगणना के लिए निर्धारित विधानसभा वार 14-14 टेबलों पर गणना की जानकारी दी गयी. गणना के लिए निर्धारित टेबल पर चक्रवार मतदान केंद्र का ईवीएम टेबल फॉर्म 17सी0 भाग 1 के साथ मतगणना कक्ष में लाया जायेगा. मतगणना सहायक कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट का प्रदर्शन करेंगे. सुपरवाइजर दो प्रतियों में 17सी का भाग 2 पर गणना का परिणाम तैयार करेंगे. जिस प्रपत्र पर सुपरवाइजर एवं माइक्रो आब्जर्वर का हस्ताक्षर होगा. यह भी बताया गया कि जिस मतदान केंद्र के 17सी और कंट्रोल यूनिट के मतों में भिन्नता आयेगी वैसे मतदान केंद्र के कंट्रोल यूनिट को सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सूचित करते हुए अगले राउंड का गणना करेंगे. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी राउंड के कंट्रोल यूनिट को मतगणना होने के बाद चयनित मतदान केंद्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती निर्धारित टेबल पर की जायेगी. पर्चियों की गिनती के समय बाकी अन्य टेबल के मतगणना कर्मी बाहर इंतजार करेंगे. मतगणना समाप्ति के घोषणा के उपरांत ही सभी मतगणना कर्मी मतगणना स्थल से प्रस्थान करेंगे. सभी मतगणना कर्मियों को राशि उसी तिथि को भेज दी जायेगी. इस मौके पर प्रशिण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, मास्टर ट्रेनर संतोष रजक व अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा पोस्टल बैलेट गणना के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायक को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया. पोस्टल बैलेट की गणना अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है