24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली ही बारिश में एकोरिया बीयर का वोल्डर वर्क व गाइडवॉल हुआ धाराशाही

संवेदक की लापरवाही के कारण बीयर पर अब तक हुये सभी कार्य को पानी बहा ले गया

-6.64 करोड़ की राशि से बीयर का हो रहा हैं जीर्णोद्धार

बांका. जिले के किसानों के लिए सिंचाई का एक मात्र सिंचाई श्रोत एकोरिय बीयर का जीर्णोद्धार पहली ही बारिश में धाराशाही हो गया. जिससे स्थानीय किसानों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. मामले को लेकर बेलहर विधायक मनोज यादव ने बीयर में अब तक हुये कार्य को लेकर कई प्रश्न उठाया है. विधायक ने बताया है कि सिंचाई विभाग बांका के द्वारा करीब 6.64 करोड़ की लागत से किसानों के बहुप्रतिक्षित एकोरिया बीयर का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत गाइडवॉल का निर्माण, वोलडर पीचिंग व मजबुत तार से पत्थर का घेराव सहित अन्य कार्यो को किया जाना है. लेकिन विभागीय मिलीभगत से संवेदक की लापरवाही के कारण बीयर पर अब तक हुये सभी कार्य को पानी बहा ले गया. कमजोर गाइडवॉल बनाने के कारण वह टूटकर बिखर गया है. साथ ही प्रोटेक्शन वॉल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मामले में विधायक ने डीएम से संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय जांच कर विभागीय कार्रवाई करने की बात कहीं है. साथ ही मामले को मुख्यमंत्री व सिंचाई विभाग के मंत्री को भी पत्र लिखकर विभाग के कारनामों से अवगत कराने की बात कहीं है. विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को मजबुती से उठाया जायेगा. आगे उन्होंने कहा है कि किसानों के लिए यह एकोरिया बीयर एक मात्र सिंचाई का साधन है. जिससे हजारों एकड़ खेतों को पानी मिलता है. लेकिन लूट संस्कृति के कारण कार्य की गुणवत्ता की भरपूर अनदेखी की जा रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

-कहते है कार्यपालक अभियंता

पूरे मामले में सिंचाई विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया है कि बारिश के कारण बीयर का जीर्णोद्धार कार्य रोक दिया गया है. कार्य करने वाले एजेंसी को भुगतान नहीं किया गया है. कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं है. संवेदक को मामले में चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें