राधानगर में वार्ड पार्षद ने कंबल का किया वितरण
कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत राधानगर बाजार में वार्ड नंबर बारह की वार्ड पार्षद चंदना देवी के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत राधानगर बाजार में वार्ड नंबर बारह की वार्ड पार्षद चंदना देवी के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वार्ड पार्षद चंदना देवी ने बताया कि बढ़ती ठंड से जरूरतमंदों, गरीबों, नि:सहायों, दिव्यांगों आदि को राहत पहुंचाने के उद्येश्य से कंबल प्रदान किया जा रहा है. बुधवार को राधानगर बाजार स्थित अपने आवास पर वार्ड पार्षद ने कंबल वितरण का कार्य शुरू किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी सोनेलाल नाग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है