17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत का विकास कार्य नही होने से वार्ड पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

डंपिंग जोन की घेराबंदी नहीं होने से प्रखंड के कुड़रो गांव समीप कूड़ा फेंके जाने से वहां के लोग परेशान हो रहे हैं.

बौंसी. नगर पंचायत की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नगर पंचायत बनने के बाद यहां के निवासियों को लगा था कि अब उनके दिन बेहतर होंगे, लेकिन करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी नगरवासी जरूरी सुविधाओं से महरूम है. मंगलवार को नगर अध्यक्ष कोमल भारती के साथ-साथ विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि नगर के कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के द्वारा यहां पर विकास कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है. अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों ने बताया कि अब तक नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस के साथ-साथ आवास योजना का भी लाभ अभी तक एक भी लोगों को नहीं मिल पाया है. पेयजल की समस्या को लेकर जगह-जगह स्टेंड पोस्ट लगाने की योजना भी खटाई में चली गयी है. डंपिंग जोन की घेराबंदी नहीं होने से प्रखंड के कुड़रो गांव समीप कूड़ा फेंके जाने से वहां के लोग परेशान हो रहे हैं. करीब 5 दिन पूर्व डीडीसी अंजनी कुमार के द्वारा भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में कार्यपालक पदाधिकारी को अभिलंब कूड़ा डंपिंग जोन के घेराबंदी कर लेने का निर्देश दिया था. जिस पर ईओ के द्वारा दो-तीन दिन में घेराबंदी निर्माण कार्य आरंभ करने की बात कही थी. लेकिन डीडीसी के निर्देश के बावजूद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है. कबीर अंत्येष्टि योजना का भी लाभ नगर वासियों को नहीं मिल रहा है. जबकि इसका प्रस्ताव सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित हो चुका है. आरोप लगाया गया कि लंबित पड़े भुगतान कार्य को भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा रोक दिया गया है. चेक कटे हुए लगभग 84 दिन हो गये हैं. नगर अध्यक्ष ने बताया कि होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस से नगर के आंतरिक राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण का कार्य भी बाधित है. जिसके कारण बारिश के दिनों में जगह-जगह जल जमाव भी उत्पन्न हो गया है. आरोप लगाया गया कि स्वच्छता ही सेवा कैंपेन कार्यक्रम को भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अपने ही तरीके से चलाया जा रहा है. बिना कोई बैठक या कोई सूचना दिए बिना ही वॉल पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीकांत यादव, नवनीत कुमार विनीत, संजय यादव, गुलशन सिंह, विनीत पंजियारा, अजय साह, गुलाब अंसारी, आमिर पाठक, मृणाल आनंद, सूरज कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रवण यादव, अभिषेक कुमार, आलोक झा, मुकेश भुवानियां सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें