बांका. रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य पति राम विलास यादव (55) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोहनपुर ग्राम निवासी स्व. फेकन यादव का पुत्र विलास यादव सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल योजना के तहत बने जलमिनार में पानी भरने के लिए मोटर चलाने गया हुआ था. इसी दौरान अचानक मोटर के स्टाटर में अचानक करंट प्रवाहित हो गया और करंट लगने से जख्मी हो गया. आनन फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर अस्पताल परिसर में परिजनों सहित ग्रामीणों का आना-जाना लग रहा. मौत की सूचना के बाद परिजनों को कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में ही मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. बताया जा रहा है मृतक की पत्नी मीना देवी मोहनपुर गांव में वार्ड सदस्या है. वार्ड सदस्या ने बताया कि मेरा पति मोटर चालू करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया. इधर भवानीपुर कठौन पंचायत के मुखिया मनोज दास ने बताया कि घटना काफी दुखद है. मृतक परिजन को हर संभव सहायता मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है