पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
प्रखंड क्षेत्र की शोभानपुर पंचायत अंतर्गत कटोरिया वार्ड नंबर पांच में पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण विगत चार माह से पेयजल आपूर्ति बाधित है. वार्डवासी पेयजल के लिए काफी परेशान है.
प्रतिनिधि, अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की शोभानपुर पंचायत अंतर्गत कटोरिया वार्ड नंबर पांच में पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण विगत चार माह से पेयजल आपूर्ति बाधित है. वार्डवासी पेयजल के लिए काफी परेशान है. शनिवार को आक्रोशित वार्डवासियों ने पानी टंकी के समीप पीएचइडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर वार्डवासी बीबी रौनक, बीबी जैतुन, बीबी फरीदा, संजीता बेगम, नुसरत खातुन, बीबी अंगुरी, बीबी जन्नती, बीबी सीमा खातुन, अंजुम आरा, मु शाबीर, हैदर अली, मु आलम, मु सलाउद्दीन आदि ने बताया कि विगत चार माह से वार्डवासी पानी की किल्लत झेल रहे हैं. पीएचइडी विभाग के द्वारा जलमीनार में लगाया गया घटिया मोटर आये दिन जल जाता है. इस कारण ग्रामीणों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मौके पर एडवोकेट मु आफताब ने बताया कि विगत 19 सितंबर को पेयजल की समस्या को लेकर राज्य सरकार के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायतें दर्ज करायी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. विगत 22 सितंबर को मुख्यमंत्री के ई मेल पर पेयजल की समस्या को लेकर शिकायतें दर्ज करायी. इसके बाद 26 दिसंबर को जवाब आया कि पेयजल की समस्या को लेकर बिहार सरकार के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायतें दर्ज कराएं. वार्डवासियों ने बताया कि विगत चार माह से पेयजल आपूर्ति बाधित है. वार्ड में करीब तीन सौ कंज्यूमर है. वार्ड में अगर जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन वार्डवासी जिला मुख्यालय में धरना व प्रदर्शन करेंगे. इधर, पीएचइडी विभाग के जेई मु शहाबुद्दीन ने बताया कि कटोरिया गांव के वार्ड नंबर पांच में चार माह के अंदर कई बार मोटर ठीक कराया गया, लेकिन हर बार मोटर जल जाता है. नया मोटर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही नया मोटर लगाकर वार्डवासियों को पेयजल आपूर्ति करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है