वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के जोरीपार गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त वशिष्ठ सिंह के विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:40 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के जोरीपार गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त वशिष्ठ सिंह के विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा था. जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसी कारण न्यायालय ने उसके विरुद्ध वारंट जारी कर दी थी. जिस पर पुलिस ने छापामारी कर वशिष्ठ नारायण सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि गौतम कुमार, आदित्य कुमार एवं राजेश कुमार तथा पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version