वारंटी महिला शिक्षिका विद्यालय से गिरफ्तार
अमरपुर पुलिस ने भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाई स्कूल में कार्यरत एक वारंटी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है.
अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाई स्कूल में कार्यरत एक वारंटी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि गिरफ्तार शिक्षिका अमरपुर थाना क्षेत्र के सुरिहारी गांव निवासी आशुतोष झा की पत्नी रूपम कुमारी है. जानकारी के अनुसार आशुतोष झा दो भाई हैं. उनका बड़ा भाई चितरंजन झा दिव्यांग है. दोनों भाईयों के पिता वैदानंद झा झारखंड के दुमका शहर में शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. कोरोना काल में वैदानंद झा की मृत्यु हो गयी. उनकी मृत्यु के कुछ वर्षो के बाद मृतक की बड़ी पुत्रवधु सत्यम भारती ने अपने देवर आशुतोष झा व देवरानी रूपम कुमारी को नामजद करते हुए 1 करोड़ 30 लाख रुपये की फर्जीवाड़ा कर उनके ससुर के खाते से निकासी कर लेने का आरोप अपने देवर तथा देवरानी पर लगाते हुए बांका न्यायालय में मामला दायर किया गया था. जिसके आलोक में बांका न्यायालय से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत किया गया. निर्गत वारंट के आलोक में थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद महिला शिक्षिका को नारायणपुर हाई स्कूल से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फऱार शिक्षिका के पति को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार महिला शिक्षिका को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है