जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों को समय पर करें पूर्ण-डीएम
जल जीवन हरियाली की वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही.
बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुई. मौके पर डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वाहन करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विभागों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है. जितने भी जल संरक्षण से संबंधित विभाग है, उनका जल जीवन हरियाली अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी विभागों को अपना लक्ष्य पता होना चाहिए, जो इस साल के लिए निर्धारित है. किसी विभाग के लिए पोखर का खुदाई, सौर ऊर्जा से संबंधित लक्ष्य, हर खेत सिंचाई से संबंधित, सोखता निर्माण का कार्य एवं कुआं जीर्णोद्धार कार्य हो सकता है. उन्होंने आगे कहा गया कि सभी विभाग अपना समेकित रिपोर्ट समय पर जल जीवन हरियाली की वेबसाइट पर अपलोड करें. डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के अवयव सार्वजनिक तालाबों व पोखरों का जीर्णोद्धार एवं सार्वजनिक आहरों का जीर्णोद्धार कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. साथ ही जिन अवयवों में कार्य शेष है, उसे भी समय पर शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. वहीं डीडीसी अंजनी कुमार ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल को पूर्ण हो चुके कार्यों की रिपोर्ट जल्द से जल्द जल जीवन हरियाली की वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका एवं अमरपुर को भी रिपोर्ट समय पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आदि मौजूद थे. मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का दिया निर्देश बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. मौके पर डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों को नवंबर माह में मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी ग्राम पंचायत में कचरे का उठाव के साथ ग्रामीण रास्तों एवं नालियों की साफ सफाई किये जाने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि बांका मॉडल घोषित होने के उपरांत बिहार में स्वच्छता का पहला मॉडल जिला बन जायेगा. जिससे स्वच्छता संबंधित कार्यो के अध्ययन के लिए अन्य जिलों एवं राज्यों के प्रतिनिधि यहां आयेंगे. डीएम ने जिले के सभी ग्रामीणों को अपने घर एवं आस-पास को स्वच्छ रखने एवं शौचालय का नियमित उपयोग करते हुए बांका जिला को मॉडल जिला बनाने में सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है