क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत की दरकार, उड़ाही नहीं होने से जलजमाव
खेसर-जलानी पथ स्थित चौक पर जलजमाव से लोग परेशान हैं. नाले की मरम्मत व उड़ाही नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है.
फुल्लीडुमर. खेसर-जलानी पथ स्थित चौक पर जलजमाव से लोग परेशान हैं. नाले की मरम्मत व उड़ाही नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है. यही सड़क मध्य व उच्च विद्यालय खेसर की तरफ जाती है. मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क पर हमेशा छोटे-बड़े वाहन व बाइक का आना जाना लगा रहता है. जलजमाव व गड्ढा रहने से वाहनों से जा रहे यात्रियों को हमेशा दुर्घटना होने की आशंका लगी रहती है. बावजूद इस मामले में अबतक किसी स्तर से कार्रवाई नहीं हो रही है. आसपास के ग्रामीण दिन भर परेशान रहते हैं, क्योंकि खेसर बाजार होने के कारण इन्हें दिन भर पैदल, साइकिल, वाहन से आना-जाना पड़ता है. साथ ही स्कूली बच्चों को भी नाले के गंदा पानी में पार कर स्कूल आना-जाना होता है.
पंचायत प्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
खेसर मुख्य सड़क की पश्चिम दिशा की ओर, यूको बैंक शाखा खेसर के सामने से दक्षिण से उत्तर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे वर्षों पूर्व बने नाले कई जगह पर टूट गये हैं. नाले में कीचड़ भर गया है. इससे बारिश होने पर नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पंचायत सचिव नंदकुमार पंडित व मुखिया चंपा देवी को नाले की मरम्मत व उड़ाही के लिए कहा गया. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नही हो पायी है. वहीं वार्ड 12 में स्व सियाराम सिंह के घर से खेसर तालाब तक वर्षों से बना ग्रामीण नाला भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. बिना ढक्कन के इस नाले में कीचड़ भरा पड़ा है. इससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. इस मामले में भी पंचायत के मुखिया व सचिव से शिकायत की गयी है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बीपीआरओ शशि कुमार ने बताया है कि योजना मद के लिए पंचायत में करोड़ों की राशि रखी हुई है. मुखिया व पंचायत सचिव को इस जनोपयोगी कार्य को प्राथमिकता देनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो ग्रामीणों की शिकायत पर निश्चित तौर पर मामले में आवश्यक पहल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है