जल निकासी की व्यवस्था नहीं, पीजेएमसीएच परिसर तालाब में तब्दील

नेत्र और इएनटी विभाग तक तालाब में तब्दील हो गया है. जल-जमाव होने के कारण मरीजों, परिजनों व स्वास्थ्यकर्मियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:23 PM

दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण इमरजेंसी गेट के बैरियर से नेत्र और इएनटी विभाग तक तालाब में तब्दील हो गया है. जल-जमाव होने के कारण मरीजों, परिजनों व स्वास्थ्यकर्मियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. बता दें कि बर्न वार्ड, ईएनटी और नेत्र विभाग जाने का एकमात्र मात्र रास्ता है. बारिश के दिनों में जलमग्न हो जाने से डेढ़ से दो फिट जल-जमाव हो जाता है. खासकर जले हुए मरीजों को बरसात के दिनों में बर्न वार्ड तक ले जाने में स्वास्थ्यकर्मी और परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिसर स्थित जर्जर डायग्नोस्टिक सेंटर भवन करीब पांच फीट तक जल जमाव हो गया है. निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसात दिनों जल-जमाव रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version