नल जल का पाइप फटने से स्कूल परिसर में घुसा पानी
नल जल का पाइप फटने से स्कूल परिसर में घुसा पानी
अमरपुर. शहर के वार्ड 11 विदनचक में प्रोन्नत मध्य विद्यालय के पास नल-जल योजना का पाइप फटने से स्कूल परिसर जलमग्न हो गया. छात्रोंको स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वार्डवासियों ने कहा,तीन दिन पूर्व ही विद्यालय के समीप नल जल योजना का पाइप फट गया. स्कूल परिसर समेत नालों में पानी भर गया है. नालों की उड़ाही नहीं होने से नालों का गंदा पानी का बहाव सड़कों पर हो र है. सकूल के एचएम यासीन मियां अंसारी ने बताया कि विद्यालय परिसर में पानी जमा होने से छात्रों को बरामदे पर प्रार्थना कराया. पीटी बाधित रहा. जानकारी वार्ड पार्षद को देते हुए अविलंब समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगायी है. वार्ड पार्षद ने अविलंब क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कराने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है