बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर ओढ़नी नदी में पुल निर्माण का कार्य जारी है. वाहन के आवागमन को लेकर पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया है. लेकिन उक्त डायवर्सन से उड़ रहे धुल से राहगीर सहित स्थानीय ग्रामीण परेशान है. ग्रामीण मनोज कामती, चंदर बगबै, गिरिश मंडल, विनोद कामती, नकुल साह, मकेश्वर गुप्ता, मनोहर मंडल, वार्ड नंबर 06 के पार्षद सरिता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से नहीं किया जाता है. कभी-कभी पानी का छिड़काव कर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. डायवर्सन से उड़ रहे धुल से हमलोग परेशान है. घर में रखे खाने की सामग्री से लेकर अन्य सभी चीजें धुल से पट जा रही है. खासकर डायवर्सन से करीब 100 फीट की दूरी पर प्रोन्नत मध्य विद्यालय स्थित है, जहां आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे नोनिहाल से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चे पढ़ते है और दिनों भर डायवर्सन के धुल से सभी परेशान रहते है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि डायवर्सन पर लगातार पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है तो ग्रामीण सड़क पर उतरने काे बाध्य होंगे. कहते हैं अधिकारी इस संबंध में बिहार पुल निगम के सहायक अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि डायवर्सन पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जायेगा ताकि ग्रामीणों व राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है