10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया में पीएचइडी के जलमीनार से एक सप्ताह से ठप है वाटर सप्लाई

मामूली मोटर की खराबी को दुरूस्त कराने की दिशा में विभाग बरत रहा सुस्ती

मामूली मोटर की खराबी को दुरूस्त कराने की दिशा में विभाग बरत रहा सुस्ती

कटोरिया.कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचइडी के जलमीनार से एक सप्ताह से वाटर सप्लाई ठप है. समस्या को दुरूस्त कराने की दिशा में विभागीय अधिकारी सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं. जिससे शुद्ध पेयजल को लेकर कटोरिया वासी परेशान हैं. मामूली मोटर में आयी खराबी को दूर करने की दिशा में बरती जा रही सुस्ती का खामियाजा पोषक क्षेत्र के आमजन भुगतने को मजबूर हैं. पीएचइडी के जलमीनार से प्रखंड कॉलोनी के साथ-साथ बाजार के विभिन्न हिस्सों में घर-घर प्रत्येक सुबह शुद्ध पेयजल पहुंच जाता था. जिससे लोगों के दैनिक कार्यों के साथ-साथ पीने के पानी का भी इंतजाम हो जाता था. सथानीय लोगों ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से शीघ्र ही ठोस पहल कर जलमीनार से वाटर सप्लाई बहाल कराने की मांग की है. इधर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह ने कहा कि कटोरिया बाजार क्षेत्र में निजी खर्च पर छह टैंकरों से लोगों को पानी उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

डीएम 9 को करेंगे पेयजल संकट की समीक्षा

कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में आगामी 9 मई को डीएम अंशुल कुमार कटोरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व वार्डों में व्याप्त पेयजल संकट की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. इस आशय की जानकारी बीपीआरओ अविनाश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर भीषण गर्मी में कटोरिया प्रखंड के सभी वार्डों व टोलों में आमजनों को पेयजल की सतत उपलब्धता बनाये रखने एवं वाटर क्राइसिस व्हाट्सअप ग्रुप-नलजल कटोरिया ग्रुप के माध्यम से पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर पंचायतवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रतिनियुक्त कर्मियों से आगामी 7 मई तक आवंटित पंचायतों का स्थल निरीक्षण कर गंभीरतापूर्वक प्रतिवेदन भी समर्पित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel