15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.46 करोड़ से दौना गांव के चार वार्डों में पहुंचेगा जल

जिले में नल-जल योजना से वंचित वार्ड के लिए नयी योजना स्वीकृत की जा रही है. इस कड़ी में अमरपुर प्रखंड के पवई पंचायत अंतर्गत दौना गांव स्थित चार वार्डों में नयी नल-जल योजना की यूनिट स्थापित की जायेगी.

चारों वार्डों में अलग-अलग स्थापित होगी नल-जल योजना की यूनिट, बांका. जिले में नल-जल योजना से वंचित वार्ड के लिए नयी योजना स्वीकृत की जा रही है. इस कड़ी में अमरपुर प्रखंड के पवई पंचायत अंतर्गत दौना गांव स्थित चार वार्डों में नयी नल-जल योजना की यूनिट स्थापित की जायेगी. इसी यूनिट से घर-घर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. यह क्षेत्र बाराहाट पीएचईडी प्रमंडल के अधीन आता है. योजना में इस दौना गांव के वार्ड नंबर एक, दो, तीन व चार को शामिल किया गया है. योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 46 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सैकड़ों परिवार को घर-घर जल की आपूर्ति निर्धारित समय के अनुरूप की जायेगी. दरअसल, पूर्व में एक ही यूनिट स्थापित कर चारों वार्ड में पानी सप्लाइ की योजना बनायी गयी थी. परंतु डिप बोरिंग सक्सेस नहीं होने पर योजना को संशोधित किया गया. अब सभी चार वार्ड में अलग-अलग यूनिट स्थापित की जायेंगी.

पांच वर्षों तक करना होगा यूनिट का रख-रखाव

इस योजना के तहत नलकूप निर्माण, पाईप लाइन का निर्माण, आठ मीटर ऊंचा स्टेजिंग का निर्माण, समर्सेबुल व क्लोरिनेटर का अधिष्ठापन किया जायेगा. इसके बाद सभी घरों में गृह संयोजन का कार्य किया जायगा. योजना निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पांच वर्षों तक संचालन व रख-रखाव भी किया जायेगा.

नल जल योजना के लिए आवंटित राशि

वार्ड नंबर एक- 32.23 लाख वार्ड नंबर दो – 35.97 लाखवार्ड नंबर तीन- 33.35 लाख वार्ड नंबर चार – 44.93 लाख ————-कहते हैं अभियंतावल्र्ड बैंक की स्कीम के तहत पहले एक ही योजना से चार वार्ड कवर करना था. परंतु मशीनों के माध्यम से तय मानक के अनुरूप बोरिंग सक्सेस नहीं हुआ जिससे एक साथ चार वार्डों में पेयजलापूर्ति की जा सके. इसके बाद उन्होंने इस योजना को चार भाग में बांटकर सभी वार्ड में एक-एक यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. मुख्यालय से इसकी स्वीकृति दे दी गयी. विभागीय प्राक्कलन के मुताबिक जल्द ही निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.

रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी बाराहाट प्रमंडल, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें