पंजवारा. ठंड ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. रविवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. सूर्य भगवान के दर्शन होने से लोगों को कुछ राहत मिली. सुबह-शाम के समय सर्द हवा से कनकनी बढ़ती जा रही है. इससे बुखार से अधिक लोग ग्रसित हो रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अधिकांश लोग बुखार, कोल्ड डायरिया, फ्लू, बायरल फीवर, सर्दी-खांसी के शिकार हो रहे हैं. दो चार दिनों से ठंड में ज्यादा बढ़ी है. मौसम परिवर्तन होने से लोगों के जीवन यापन पर भी प्रभाव पड़ा है. सवेरे के समय सबसे ज्यादा ठंड का प्रकोप रहता है और शाम के चार बजे के बाद ठंड बढ़ने लगता है. मौसम का पूर्वानुमान है कि अब धीरे धीरे ठंड बढ़ेगी. कड़ाके की ठंड होने से सुबह के समय ज्यादातर लोग घर से निकलने से बच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है