21 जनवरी तक मौसम रहेगा साफ, 5 से 7 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी पछिया हवा
21 जनवरी तक मौसम रहेगा साफ, 5 से 7 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी पछिया हवा
बांका. जिले में आगामी 21 जनवरी तक सौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान की भी स्थिर रहने की संभावना है. इसको लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने मौसम बुलेटिन जारी कर 21 जनवरी तक 24-26 डिग्री सेल्सियस अधिकतमव न्यूनतम तापमान 10-12 तक रहने की संभावना जतायी है. वहीं सुबह की सापेक्ष आद्रता 90-95 प्रतिशत व दोपहर 55-65 प्रतिशत रहेगी. इस दौरान 5 से 7 किमी प्रति घंटे की गति से पछिया हवा चल सकती है. किसानों के लिए केवीके वैज्ञानिकों ने गेंहू में खर पतवार नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फयुरान व मेटसल्फयुरान के छिडकाव करने की बात कही है. वहीं मिर्च की फसल में थ्रिप्स कीट की निगरानी व सब्जियों में निकाई गुडाई करने की सलाह दी गयी है. आलू को झुलसा रोग से बचाने के लिए डाईथेन एम 45 या रिडोमील एम जेड का छिडकाव करने की बात कही है. इसके अलावे पशुओं को खुरपका, गलागोंटू व लंगडी बीमारी से बचाव के लिए टीके लगवाने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है