महिलाओं ने देहरी लांघी, तो जमकर बरसे वोट, निकलीं पुरुषों से आगे

महिलाओं ने देहरी लांघी, तो जमकर बरसे वोट, निकलीं पुरुषों से आगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:52 PM

बांका. लोकसभा चुनाव में इस बार भी महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से आगे निकलकर वोट किया. महिलाओं ने घर की देहरी लांघी और धूप की परवाह किये बगैर मतदान केंद्र पर पहुंचकर जमकर वोट बरसाये. पूरे लोकसभा चुनाव की बात करें तो 10 लाख आठ हजार 10 मतदाताओं ने वोट किये. इसमें महिला मतदाता ने पांच लाख 911 पोल गिराया. जबकि, पुरुष समाज ने 4 लाख 97 हजार 98 वोटिंग की. यानी 13 हजार 813 महिला मतदाताओं ने पुरुष के मुकाबले अधिक मतदान किया है. वहीं विधानसभावार देखें तो सबसे अधिक पोल बांका विधानसभा में 59.63 दर्ज किया गया. सबसे कम पोलिंग वाला विधानसभा सुल्तानगंज 47.18 फीसदी है. बहरहाल, महिलाओं का मतदान के प्रति जागरूकता देखते हुए लोकतंत्र के लिए यह शुभ संकेत माना जा रहा है. रोजाना की जिंदगी में महिलाओं के जिम्मे घर-परिवार का सारा दारोमदार रहता है. लिहाजा, इस बार के चुनाव में महिलाओं ने फिर से एक बार घर के काम-काज से अधिक मतदान को प्राथमिकता दी है.

विधानसभावार महिला, पुरुष व कुल मतदाता

विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदान मतदान प्रतिशत

सुल्तानगंज 84948 79885 164833 47.18

अमरपुर 77496 76951 154447 50.43

धोरैया 87948 92252 180200 56.89

बांका 79810 82428 162239 59.63

कटोरिया 76972 84322 161294 57.68

बेलहर 89924 95073 184997 55.86

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version